लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, आराक्षण करा चुके यात्रियों के लिए खड़ी हुई समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन रेलवे ने रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों के अचानक रद्द होने से पहले से ही आरक्षण करा चुके यात्रियों के लिए समस्या खड़ी हो गई। यात्रियों को अब यात्रा के लिए दूसरे संसाधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार लखनऊ से होकर भटिंडा से बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन 18 जून से नौ जुलाई तक इस रूट पर नहीं चलेगी। लखनऊ से होकर बनारस से भटिंडा जाने वाली गाड़ी का 19 जून से 10 जुलाई तक संचालन नहीं होगा। लखनऊ से गुजरने वाली आनंद विहार-अयोध्या एक्सप्रेस 17 जून से 10 जुलाई तक बंद रहेगी। 

अयोध्या-आनंद विहार एक्सप्रेस के बीच चलने वाली ट्रेन भी 18 जून से 11 जुलाई तक नहीं चलेगी। लखनऊ से बन कर चलने वाली लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 18 से नौ जुलाई और चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली ट्रेन का संचालन 19 जून से 10 जुलाई तक नहीं होगा। इन ट्रेनों के रद होने से उन यात्रियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है, जिन्होंने महीने पहले रिजर्वेशन करा रखा था। अब इन्हें यात्रा के विकल्प के तौर पर किसी अन्य साधन का प्रयोग करना होगा। कारण है कि इन रूटों पर चलने वाली रूटीन ट्रेनों में पहले से ही रिजर्वेशन फुल चल रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच

संबंधित समाचार