UP News: मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में अब होगा कुपोषित बच्चों का इलाज, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में करेगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में मंगलवार को अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) शुरू हुआ। यहां कुपोषित बच्चों की पहचान कर इन्हें जरूरी उपचार और पोषण मुहैया कराया जाएगा। यह केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगा। एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल और लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने केन्द्र की शुरुआत की। निदेशक ने कहा कि केंद्र बच्चों में कुपोषण से निपटने और सेहतमंद बनाने में मदद करेगा। यहां नवजात बच्चों के कुपोषण प्रबंधन के लिये अनुसंधान व प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एनआरसी की प्रभारी डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव ने बताया कि यह केंद्र केवल उपचार तक सीमित नहीं है बल्कि कुपोषित बच्चों के जीवन की दिशा बदलने का काम करेगा। बच्चों की देखभाल के साथ अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र में क्लीनिकल वार्ड, उपचारात्मक रसोईघर, परामर्श कक्ष, एवं खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ. दीप्ति अग्रवाल, यूनिसेफ के प्रोग्राम मैनेजर डॉ. अमित मेहरोत्रा, परिवार कल्याण निदेशालय की महानिदेशक डॉ. सुषमा सिंह, अपर निदेशक डॉ. शारदा चौधरी, डॉ. गौरव, डॉ. रबी पार्ही और हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः UP News: बुलंदशहर में भीषण हादसा, कार पुलिया से टकराकर पलटी, आग में जिंदा जले पांच लोग

संबंधित समाचार