हैदराबाद में खुला Google Safety इंजीनियरिंग सेंटर, भारत का पहला और दुनिया का चौथा GSEC

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हैदराबाद। गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर, इंडिया (GSEC इंडिया) का बुधवार को यहां उद्घाटन किया गया। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शुरू की जाने वाली पहली और वैश्विक स्तर पर चौथी ऐसी सुविधा है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर राज्य के आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी मौजूद रहे। यह भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में जीएसईसी परिचालन केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां रणनीतिक प्रतिबद्धताओं को ठोस समाधानों में तब्दील किया जाएगा।

ये भी पढ़े : गूगल के लिए महत्वपूर्ण बाजार हैं भारत, प्रमुख ने कहा-डिजिटल क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध

संबंधित समाचार