कानपुर : व्यापारियों ने उठाई बाजारों में पार्किंग की मांग, बोले सर्वे के बाद करना पड़ रहा इंतजार

व्यापारी बोले पूर्व में हुए सर्वे के बाद भी पार्किंग का इंतजार कर रहे व्यापारी

कानपुर : व्यापारियों ने उठाई बाजारों में पार्किंग की मांग, बोले सर्वे के बाद करना पड़ रहा  इंतजार

नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन, कहा व्यवस्था न होने से कारोबार पर असर

कानपुर, अमृत विचार: शहर की बाजारों में पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर बुधवार को व्यापारी नगर आयुक्त से मिले। मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने बाजारों में पार्किंग न होने का मुद्दा उठाया। पदाधिकारी कृपाशंकर त्रिवेदी ने कहा कि पार्किग की समस्या से इससे कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि नगर निगम की ओर से पूर्व में शहर की कई बाजारों में पार्किंग के लिए सर्वे हुआ था। इस सर्वे के बाद भी अभी तक व्यापारी पार्किंग का इंतजार ही कर रहे हैं। 

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त बढ़े हुए गृहकर के बिलों के विषय पर भी चर्चा की। इस चर्चा नगर आयुक्त से व्यापारियों ने किहा कि शहर में कामर्शियल व आवासीय भवनो पर नगर निगम द्वारा अत्याधिक गृह कर बढ़ा कर भेजा जा रहा है। इस पर विभाग की ओर से नोटिस भी जारी की जा रही है। इसी तरह जलकर व सीवरकर मे कई गुना बढ़ोतरी हो गयी है। उसमे अधिभार बहुत ज्यादा है, इसको माफ किये जाने का भी विषय उठाया है। व्यापारियों की ओर से चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व सांसद  व व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे श्याम बिहारी मिश्रा के नाम पर करने की भी मांग उठाई गई। कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज व युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने नामांतरण शुल्क का भी विषय उठाया।

कहा गया कि पूरे प्रदेश मे एकसमान नामांतरण शुल्क का शासनादेश जारी होने के बावजूद इसका फायदा शहरवासियो को प्राप्त नही हो पा रहा है। शासन द्वारा जारी शासनादेश का पालन कर शहरवासियों को राहत प्रदान करने का कार्य किया जाये। इसके अलावा व्यापारियों की ओर से यह भी कहा कि कानपुर शहर स्वादिष्ट एवं लजीज व्यवंजनो के लिए पूरे देश मे प्रसिद्व है। यहां के कई उत्पादो की मांग पूरे भारत मे है। अहमदाबाद,इंदौर की तर्ज पर फूड पार्क विकसित किया जाये एवं उसमे शहर के व्यापारियो को प्राथमिकता दी जाये। ज्ञापन देने वालो मे सत्य प्रकाश जायसवाल, राहुल दीक्षित, अमित दोसर, रोमी सिंह, रामजी शुक्ला, मनीष बाजपेई, सचिन शुक्ला, रमाशंकर अग्रहरि, गीता गुप्ता, अंकित मिश्रा, ऋतिक, हिमांशु वैश्य सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- जालौन : बेटी से छींटाकशी पर पिता ने युवक को पीटकर मार डाला

ताजा समाचार

विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी
कांवड़िये के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- 'सेवा का भाव अच्छा है अगर...'
Monsoon: यूपी में मौसम ने बदली करवट, तापमान में हुई 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी; जानें अगले कुछ दिनों का हाल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण हादसा, कार और बस की टक्कर में छह की मौत, दर्जनों घायल, सड़क पर लगे लाशों के ढेर