Bareilly: तमंचे की नोक पर व्यापारी से साइन करा लिए 40 लाख के सात चेक 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से तमंचे के बल पर जबरन 40 लाख रुपये का दबंगों ने चेक साइन करा कर ले लिए। आरोप है कि चेकों की तारीख बदलकर बैंक में जमा कर दिए। विरोध करने पर आरोपी 60 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र के आकाशपुरम विस्तार निवासी हफीज अहमद ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को बुखारपुरा निवासी करामत उल्लाह खां उर्फ मुन्ना, उसकी पत्नी रानी और बेटा शारिक उनके घर में घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और सात चेकों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। जिन पर कुल राशि 40 लाख रुपये अंकित थी। मामले में पहले ही 22 मई 2023 को बारादरी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। 

पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी। अब हफीज का आरोप है कि करामत उल्लाह खां और उसके परिवार वालों ने उन्हीं चेकों की तारीख 25 दिसंबर 2021 से बदलकर 25 दिसंबर 2024 कर दी और उन्हें धोखा देने की नीयत से बैंक में पेश कर दिया। मामला तब सामने आया जब करामत उल्लाह की ओर से अधिवक्ता के माध्यम से एक कानूनी नोटिस भेजा गया।

फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी
हफीज अहमद का आरोप है कि आरोपी अब उस पर मुकदमे का दबाव बनाकर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'