लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी समस्या के कारण वापस दिल्ली लौटी, 180 यात्री थे सवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। लेह जाने वाला इंडिगो का एक विमान बृहस्पतिवार सुबह तकनीकी समस्या के कारण राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान 6ई2006 का परिचालन करने वाला ए320 विमान दो घंटे से अधिक समय तक आसामान में रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। सूत्र ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण विमान दिल्ली लौट आया। 

इससे पहले बुधवार को दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को उड़ान के बीच से वापस दिल्ली लौटना पड़ा था, जब इंडोनेशिया में लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में अचानक विशाल विस्फोट हुआ. बाली एयरपोर्ट से पास ही यह ज्वालामुखी 10 किलोमीटर ऊंचाई तक राख फेंक रहा था, जिससे आस-पास की हवा में राख का विस्फोटक प्रभाव फैल गया और एयर ट्रैफिक को गंभीर खतरा पैदा हो गया था।

संबंधित समाचार