Video: लखनऊ में थाने के बाहर युवक-युवती के बीच जमकर मारपीट! पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाने के बाहर एक युवक-युवती के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। झगड़े के पीछे लेनदेन का कारण बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक, युवती को घसीटते हुए ले ले जा रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

घटनाक्रम गोमतीनगर इलाके का है। राजाजीपुरम निवासी शहनवाज युवती के साथ विवेकखंड में सैलून चलाता है। कहा जा रहा है कि शहनवाज और वो युवती, लिवइन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं। इस दरम्यान दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया। युवती का आरोप है कि शनहवाज ने उसके रुपये हड़प लिए हैं और अब देने से इनकार कर रहा है। 

इसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा सरेआम सड़क पर आ गया। गोमतीनगर में थाने के बाहर मारपीट का मंजर देखकर राहगीरों ने इसका वीडियो शूट कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

वीडियो पर हंगामा मचने के बाद पुलिस ने युवती की तहरीर पर शहनवाज के खिलाफ मारपीट और रुपये हड़पने का मामला दर्ज कर लिया है। गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। युवती ने युवक पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार