प्रयागराज : जमीनी विवाद में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Fight between two groups of advocates: प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ताओं के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया।

मामला शिवकुटी थाना क्षेत्र का है, जो कि काफी पुराना है जिसमें एक पक्ष की महिला अधिवक्ता लगातार अपने पुश्तैनी जमीन पर दावा प्रस्तुत कर रही थी। द्वितीय पक्ष उनके दावें को ग़लत बताते हुए कहा रहा था कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है। दोनों ही पक्ष इस विषय में कई बार थाने में पंचायत करा चुके थे।

मामला तब बढ़ गया जब गुरुवार को दूसरे पक्ष ने छत की लिंटर का कार्य करावा रहा था कि तभी महिला पक्ष के साथी अधिवक्ता महिला के बुलाने पर मौके में पहुंच गए और उन्होंने इसका विरोध किया जिस पर दूसरे पक्ष के द्वारा महिला पक्ष के अधिवक्ता के खिलाफ पहले वाद विवाद और फिर हातापाई पर उतार आए।  इस दौरान दोनों गुट के लोगों ने जमकर मारपीट की, जिससे आधा घण्टा तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसमें कई लोगों को चोट आई और एक अधिवक्ता का सिर फूट गया। शिवकुटी थाने की पुलिस और 112 डायल गाड़ी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे थे। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें:- खत्म हो गई बचपन की प्रेम कहानी : प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने फंदा लगाकर की खुदकशी

संबंधित समाचार