शाहजहांपुर: पेड़ पर चढ़ा अजगर, वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा, जंगल में छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गन्ने के खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस पर चढ़ा हुआ था अजगर, करीब सात फिट लंबा बताया जा रहा अजगर

शाहजहांपुर, अमृत विचार : पेड़ पर चढ़े अजगर को वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतार लिया, बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान भारी भीड़ लगी रही।

क्षेत्र के गांव कुइया में रहने वाले अवधेश कुमार का गांव के किनारे खेत है। जिसमें गन्ने की फसल खड़ी है। उनके गन्ने के खेत की मेड़ पर यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। पड़ोस में ही एक खेत है। जिसमें मक्का खड़ी थी। दो दिन पहले मक्का की कटाई हो गई है। जिस वजह से गुरुवार को गांव के लोग मक्का के खेत की ओर गए थे, तभी उनकी नजर गन्ने के खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस पर गई। जहां एक काफी लंबा अजगर सांप लटका हुआ था और उसकी लंबाई तकरीबन 6 से 7 फीट थी। यूकेलिप्टस के पेड़ पर अजगर सांप लटका देख, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस को दी।

खबर लगते ही खुटार पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वनकर्मियों ने अजगर सांप को पकड़वाने के लिए गांव लक्ष्मीपुर में रहने वाले सूरज कुशवाहा को बुलाया और इसके बाद सूरज ने अजगर सांप को रेस्क्यू कर एक बोरी में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम अजगर सांप को फत्तेहपुर वीट के जंगल में छोड़ आई है। वन विभाग टीम में वनरक्षक संतोष गौड़, अशोक वाजपेयी, थाना प्रभारी निरीक्षक आरके रावत पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उधर अजगर सांप को देखने के लिए कुइयां गांव के साथ-साथ पास पड़ोस के गांव नवदिया छुटई पांडेय, सुखचैनपुर सहित कई गांव के लोग सांप को देखने के लिए दौड़ पड़े।

यह भी पढ़ें:- कासगंज में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया न्यू शांति क्लीनिक का निरीक्षण

संबंधित समाचार