शाहजहांपुर: पेड़ पर चढ़ा अजगर, वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा, जंगल में छोड़ा

शाहजहांपुर: पेड़ पर चढ़ा अजगर, वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा, जंगल में छोड़ा

गन्ने के खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस पर चढ़ा हुआ था अजगर, करीब सात फिट लंबा बताया जा रहा अजगर

शाहजहांपुर, अमृत विचार : पेड़ पर चढ़े अजगर को वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतार लिया, बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान भारी भीड़ लगी रही।

क्षेत्र के गांव कुइया में रहने वाले अवधेश कुमार का गांव के किनारे खेत है। जिसमें गन्ने की फसल खड़ी है। उनके गन्ने के खेत की मेड़ पर यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। पड़ोस में ही एक खेत है। जिसमें मक्का खड़ी थी। दो दिन पहले मक्का की कटाई हो गई है। जिस वजह से गुरुवार को गांव के लोग मक्का के खेत की ओर गए थे, तभी उनकी नजर गन्ने के खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस पर गई। जहां एक काफी लंबा अजगर सांप लटका हुआ था और उसकी लंबाई तकरीबन 6 से 7 फीट थी। यूकेलिप्टस के पेड़ पर अजगर सांप लटका देख, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस को दी।

खबर लगते ही खुटार पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वनकर्मियों ने अजगर सांप को पकड़वाने के लिए गांव लक्ष्मीपुर में रहने वाले सूरज कुशवाहा को बुलाया और इसके बाद सूरज ने अजगर सांप को रेस्क्यू कर एक बोरी में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम अजगर सांप को फत्तेहपुर वीट के जंगल में छोड़ आई है। वन विभाग टीम में वनरक्षक संतोष गौड़, अशोक वाजपेयी, थाना प्रभारी निरीक्षक आरके रावत पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उधर अजगर सांप को देखने के लिए कुइयां गांव के साथ-साथ पास पड़ोस के गांव नवदिया छुटई पांडेय, सुखचैनपुर सहित कई गांव के लोग सांप को देखने के लिए दौड़ पड़े।

यह भी पढ़ें:- कासगंज में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया न्यू शांति क्लीनिक का निरीक्षण

ताजा समाचार

CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी
कांवड़िये के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- 'सेवा का भाव अच्छा है अगर...'