कासगंज में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया न्यू शांति क्लीनिक का निरीक्षण

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था क्लीनिक,महिला आयोग की सदस्य ने सीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश
कासगंज, अमृत विचार: राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने बाईपास रोड स्थित न्यू शांति नर्सिंग क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक अवैध तरीके से संचालित मिला। बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। उन्होंने सीएमओ को दूरभाष पर काँल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिले भर में अवैध तरीके से भारी संख्या में हाँस्पिटल और क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। प्रशासन के साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ भी अवैध हांस्पिटल और क्लीनिको के विरोध में उतर पड़ी है। उन्होंने गुरुवार को गोरहा बाईपास रोड पर संचालित न्यू शांति क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौड़ ने क्लीनिक संचालक से दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वह अभिलेख नहीं दिखा सका।
बाद में उन्होंने सीएमओ डाँ. राजीव अग्रवाल क्लीनिक के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि इसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। अवैध तरीके से चल रहा है। उन्होंने सीएमओ को तत्काल टीम को भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रेनू गौड़ ने कहा कि जिले के लोगों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दी जाएगी। अवैध हांस्पिटलो को बंद कराया जाएगा। झोलाछाप चिकित्सको की वजह से मरीजों की जान जा रही है।
यह भी पढ़ें:- रामपुर : झोलाछाप की लापरवाही से नवजात की मौत, रिपोर्ट दर्ज