गोंडा में दर्दनाक हादसा: टुल्लू पंप में उतरा करंट, पिता-पुत्री की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
बृहस्पतिवार की देर रात खैरी गांव में हुआ हादसा, मचा कोहराम
गोंडा, अमृत विचार: नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरी गांव में बृहस्पतिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात पानी पीने के लिए मोटर चलाने पर एक सख्श करंट की चपेट में आ गया। उसे बताने दौड़ी उसकी बेटी व पत्नी भी करंट की चपेट में आ गयीं।
इस हादसे में पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा बिजली विभाग के कर्मियों के साथ हादसे की पड़ताल में जुटी है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं और पूरे गांव में मातम पसरा है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के मजरा खैरी के रहने वाले लक्ष्मीशंकर (50) बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11 बजे पानी पीने के लिए उठे थे। पानी लेने के लिए उन्होने जैसे ही टुल्लू पंप चलाया वह करंट की चपेट में आ गये। पिता की चीख सुनकर बेटी रेनू (22) दौड़ी और उन्हे करंट से छुड़ाने के प्रयास में वह खुद भी उसकी चपेट में आ गयी।
इसी बीच लक्ष्मीशंकर की पत्नी भी मौके पर पहुंच गयी और वह भी पति व बेटी को छुड़ाने के प्रयास में करंट से चिपक गयी। इस दर्दनाक हादसे में लक्ष्मीशंकर व उनकी बेटी रेनू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गयीं।
इनकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और लाइट बंद कर उन्हे करंट से छुड़ाया। सभी को तत्काल मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने लक्ष्मीशंकर व रेनू को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है।
इस हादसे से पूरे गांव के लोग स्तब्ध हैं। सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि करंट की चपेट में आकर एक हंसता खेलता परिवार की कुछ ही मिनट में पूरी दुनिया उजड़ गयी। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ेः NASA: कब पूरा होगा सुभांशु शुक्ला का सपना, 22 जून को भी नहीं होगी Axiom-4 Mission की लॉन्चिंग, जानें वजह
