लखीमपुर खीरी: अधिक मूल्य पर खाद की हो रही थी बिक्री...तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में खाद का संकट है। इसके बावजूद दुकानदार ओवररेटिंग कर इसकी बिक्री कर रहे हैं। इस तरह की शिकायत मिलने पर गुरुवार को नवागत जिला कृषि अधिकारी ने तीन दुकान पर छापेमारी कर लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। साथ ही नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवात न मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है।

नवागत जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आईजीआरएस पर ओवररेटिंग की शिकायत मिली थी। इस पर जांच कराने पर तीनों दुकानों पर ओवरेटिंग के साथ अन्य भी गड़बड़ी मिली। इसमें बिजुआ की मैसर्स वाजपेयी कृषि विकास केंद्र पर यूरिया उर्वरक 400 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही थी। इसके साथ अन्य उत्पादों भी दिए जा रहे थे। वहीं बेहजम के मलिकपुर स्थित मैसर्स स्टार खाद भंडार पर 450 रुपये प्रति बोरी यूरिया बेंची जा रही थी।

मितौली क्षेत्र के माखन लाल चौराहा स्थित मैसर्स कृषक अन्त्योदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पर उर्वरकों के साथ जबरन अन्य उत्पाद किसानों को बेंचे जा रहे था। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तीनों का लाइसेंस निलंबित कर नोटिस थमाई है। सात दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही होगी। जिला कृषि अधिकरी ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि ओवररेटिंग कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इसकी निगरानी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

संबंधित समाचार