अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर वार, कहा- सरकार गरीबों और वंचितों को शिक्षा से दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों का कर रही विलय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा गरीबों और वंचितों को शिक्षा से दूर करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों का विलय कर रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। अखिलेश ने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में दो लाख से अधिक पद खाली हैं, लेकिन इनकी भर्ती नहीं की जा रही है। स्कूलों के विलय से शिक्षकों की भर्ती भी रुकेगी। शिक्षामित्र और 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूलों के विलय से स्कूल छोड़ने की दर बढ़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें परेशान करने के लिए बिना बुनियादी सुविधाओं के डिजिटल उपस्थिति सिस्टम लागू कर दिया गया है। सरकार को शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

यह भी पढ़ेः UPPSC Recruitment Scam: CBI को नहीं मिले कोई सबूत, बंद हो सकती है घोटाले की जांच 

संबंधित समाचार