शाहजहांपुर: सनकी आशिक की हरकत...भावी पति से कराया झगड़ा तो ट्रेन से कटने चली लड़की

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार। होने वाले पति और सास के आरोपों से आहत होकर युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गांव बिसाफ कलां निवासी सुरेश कुमार की पुत्री कुसुमा देवी की शादी मां बेलावती ने गांव ऐंठापुर निवासी व्यक्ति के पुत्र के साथ तय करने के बाद गोद भराई और वरीक्षा का कार्यक्रम धूमधाम से किया था। सभी कार्यक्रम होने के बाद एकतरफा प्यार में पागल किसी युवक ने युवती का का फोटो शेयर करते हुए उसके चरित्र पर सवाल उठाए। इसके बाद होने वाले पति और सास ने गुरुवार की रात युवती को फोन कर खरी खोटी सुनाई। 

आरोप है कि इसके चलते शुक्रवार की सुबह करीब सवा 7 बजे गांव में बने रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे रेलवे फाटक पर खड़े कुछ लोगों ने देखा और युवती को बचा लिया। साथ ही सरकारी एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवती की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार