अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली से निकला 'करो योग रहो निरोग' का संदेश
जिले के प्रभारी मंत्री, डीएम,एसपी, सीडीओ व अन्य अफसरों ने मेडिकल कालेज हॉल में किया योगाभ्यास
गोंडा, अमृत विचार। 11वें में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिले भर में योग कार्यक्रमों की धूम रही। इस विधा से दुनिया को परिचित कराने वाले योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली से करो योग रहो निरोग का संदेश दिया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, जिलाधिकारी नेहा शर्मा,एसपी विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन समेत जिले भर के लोगो ने मेडिकल कॉलेज हाल में योगाभ्यास किया।
जिले के सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र में स्थानीय लोगों को साथ योगाभ्यास किया और सभी को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। मेडिकल कालेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में परिषदीय स्कूल के बच्चों ने अपने हैरतअंगेज योग आसनों से सभी को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे एक दिन अंतर्राष्ट्रीय मंच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

जिला प्रशासन व आयूष विभाग की तरफ से आयोजित इस 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योगाचार्य आदर्श मिश्र ने लोगों को योगाभ्यास कराया। इस मौके पर जिला युनानी अधिकारी डा इंद्रजीत समेत जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी व अन्य संभ्रांत जन मौजूद रहे। योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली कोंडर में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि महर्षि पतंजलि को सही मायने में योग का जनक कहा जाता है। उन्होने अपने योग सूत्र में योग के विभिन्न पहलुओं को व्यवस्थित रूप से संकलित और परिष्कृत किया। उन्होंने मानव के सर्वांगीण विकास के लिए योग के आठ गुना मार्ग की वकालत की, जिसे लोकप्रिय अष्टांग योग के रूप में भी जाना जाता है। योग न केवल भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर है, बल्कि यह आत्मिक संतुलन, मानसिक शांति और शारीरिक सुदृढ़ता का अद्वितीय मार्ग भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग ने वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति की गौरवमयी पताका फहराई है। इसी का परिणाम है कि आज पूरा विश्व योग के माध्यम से भारत की आध्यात्मिक चेतना और जीवन शैली से जुड़ रहा है। गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने बभनजोत ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय लोगों के साथ योगाभ्यास किया। करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने डाक बंगला परिसर में लोगों के साथ योग किया।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर स्टेडियम में लोगों को योगाभ्यास कराया। धानेपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों संग योग किया। इसके अतिरिक्त सभी ब्लाकों, थानों और परिषदीय स्कूलों में योग दिवस का आयोजन हुआ जहां हजारों की संख्या में बच्चों व अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया।
