बाराबंकी: ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 8 वाहन बरामद, अन्य साथियों की तलाश
बाराबंकी, अमृत विचार। मास्टर की का प्रयोग कर बाइक चुराने के बाद रंग रूप, नंबर बदलकर कम दामों में बेंचने वाले अन्तर्जनपदीय दबोचे गए हैं। देवा पुलिस ने इनके बताने पर कई जगहों पर छिपाकर रखे गए 8 दोपहिया वाहन बरामद किए।
थाना देवा पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर दो शातिर अन्तर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर मो. अकरम पुत्र मो. असलम निवासी खदरा बड़ी पकड़िया थाना मदेयगंज लखनऊ व मो. सरताज पुत्र जाबिर अली निवासी मो, हुज्जाजी-2 कस्बा व थाना देवा को ग्राम खरेहटा के पास से गिरफ्तार किया। इनकी निशांदेही पर चोरी की 8 मोटरसाइकिल व स्कूटी के अलावा मास्टर चाभी बरामद की गई।
पूछताछ से पता चला कि इनके द्वारा बाराबंकी, लखनऊ व आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्किंग, सड़क किनारे एवं पार्कों आदि में खड़े वाहनों के लॉक मास्टर चाभी के माध्यम से खोलने का प्रयास किया जाता है, जिन मोटरसाइकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है, यह लोग उन मोटर साइकिलों को चोरी कर नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर के कुछ अंक इधर-उधर करने के साथ ही रंग भी बदल देते हैं।
इन लोगों ने चोरी किए गए वाहनों को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत कुर्सी रोड पर नये प्रापर्टी एरिया वारिस नगर के निर्माणाधीन खण्डहररूपी मकानों में तथा कुछ गाड़ियों को भयारा मोड़ के आगे काशीराम कालोनी के पीछे रखा गया था। आटोलिफ्टर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को कम दामों पर आम लोगों को बेच देते, मिले रुपये बांट कर अपने महंगे शौक को पूरा करते थे।
