लखनऊ: बिना एस्टीमेट बिजली कनेक्शन देने पर जेई निलंबित

लखनऊ: बिना एस्टीमेट बिजली कनेक्शन देने पर जेई निलंबित

लखनऊ, अमृत विचार। उपभोक्ता से बिना एस्टीमेट जमा कराए बिजली कनेक्शन देने पर नादरगंज डिवीजन के अंबेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र के जेई अंगद कुमार को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। वहीं इस मामले में एसडीओ अजय यादव भी जांच के दायरे में हैं। अवर अभियंता को मलिहाबाद खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

ग्रामीण मंडल के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना ने बताया कि अवर अभियंता की ओर से मानक दूरी 40 मीटर से अधिक दूरी पर सीधे सर्विस केबिल से बिजली कनेक्शन दिया गया था। 16 जून को बिना एस्टीमेट कनेक्शन देने के इस मामला उजागर हुआ था। इस पर मुख्य अभियंता रजत जुनेजा की ओर से दो सदस्यीय समिति से जांच कराई गई। 

जांच में जेई की ओर से एकतानगर निवासी राम मिलन पांडेय को एलटी लाइन के एस्टीमेट 88,728 रुपये को जमा कराए बिना बिजली कनेक्शन देने सहित ऐसे कई मामले सामने आए। जांच रिपोर्ट में जेई को पूरे मामले में दोषी पाया गया। इसके बाद जेई को निलंबित कर दिया गया।