ऋषभ पंत का अनोखा अंदाज, उसे वैसा ही रहने दो: गुलाटी मारते पंत का वीडियो वायरल होने पर बोले पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लीड्स। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद मैदान पर गुलाटी मारते ऋषभ पंत का वीडियो वायरल होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि यही उनका अनोखा स्टाइल है। पंत ने 178 गेंदों में 134 रन बनाए, जो उनका सातवां टेस्ट शतक है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पंत शायद कम उम्र से ही जिम्नास्टिक करते रहे हैं।
 
कमेंटेटर बने शास्त्री ने कहा, “इसमें कुछ गलत नहीं। वह जैसा है, वैसा ही रहे। वह अनोखा है। कम उम्र से ही उसने खूब जिम्नास्टिक की है।” बीसीसीआई के एक वीडियो में मजाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा, “अगर मैंने कोशिश की होती, तो शायद सीधे पूल में गिरता।” पंत 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इसके बावजूद क्रिकेट में उनकी शानदार वापसी उनके जज़्बे की मिसाल है। इतनी सर्जरियों के बाद गुलाटी लगाना वाकई हैरतअंगेज है।
 
भारत के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने कहा, “ऋषभ तो ऋषभ है, हमेशा कुछ अलग करता है। वह इसे बहुत अच्छे से करता है। किसी ने नहीं सोचा था कि वह ऐसा करेगा। मैंने कभी कोशिश नहीं की। इसके लिए मुझे खूब अभ्यास करना पड़ेगा।”
 
पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा, “मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकता, न ही उसकी तरह बल्लेबाजी कर सकता हूँ। विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी, दोनों में वह उम्मीदों से कहीं ज़्यादा बेहतर है।” कार्तिक ने बताया, “जब मैं छोटा था, मेरे माता-पिता ने मुझे जिम्नास्टिक करने को कहा। मैंने कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। पंत इसे शानदार तरीके से करता है। मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा... कमाल है।”
 

संबंधित समाचार