प्रयागराज: तबादले के लिए आये 1772 आवेदन, 27 जून को जारी होगी सूची

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जेडी, डीआईओएस तदर्थ शिक्षकों के तबादले की फाइल ना भेजे : एडी माध्यमिक

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में आनलाइन तबादले की तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी है। आनलाइन तबादले के लिए 1772 आवेदन पत्र आये है, उनकी फीडिंग शुरू हो गयी है। आनलाइन तबादले की सूची 27 जून को जारी होने जा रही है।

प्रदेश में 4500 एडेड विद्यालय‌ है जिसमें संस्था प्रमुख (प्रधानाचार्य), प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के आनलाइन तबादले के लिए आवेदन लिया गया है। इस दौरान तबादले के लिए कुल 1772 आनलाइन आवेदन पत्र आये हुए हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक (एडी) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आनलाइन जो भी आवेदन तबादले के लिए आये हुए हैं उनकी फीडिंग चल रही है।

यह फीडिंग दो दिन में पूरी होगी और उसकी फिर से जांच होगी कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है उसके बाद 27 जून को एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के तबादले की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तबादला सूची जारी होने के एक हफ्ते में सभी को तबादले वाले विद्यालयों में कार्यभार संभालना होगा जिससे कि एक जुलाई से खुल रहे विद्यालयों में शिक्षण प्रभावित ना होने पाए।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आनलाइन तबादले के दौरान इस बात पर भी ध्यान रखा गया है कि किसी भी तदर्थ शिक्षक का तबादला नहीं होगा क्योंकि वह तबादले के दायरे में नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी डीआईओएस और जेडी को भी निर्देश दिया गया है कि वह तदर्थ शिक्षक, शिक्षिकाओं की फाइल तबादले के लिए उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज ना भेजे, अगर कोई ऐसी फाइल आती है तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ विभागीय एवं शासन स्तर से सख्त कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार