रामपुर: भतीजा निकला चाची समरजहां का कातिल...रास्ते के विवाद में की थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। वृद्धा की गला घोंटकर हत्या करने उसके बाद लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट किए जेवर भी बरामद किए है। उसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। बाकी फरार नौ आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला घेर कलंदर खां निवासी बाबर खां की मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी समर जहां अकेले रहती थीं। मकान के दूसरे हिस्से में उसके जेठ देवर और उनका परिवार रहता है। गुरुवार को गला घोंटकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलने के बाद अमरोहा से उसका भाई हिलाउद्दीन आ गया था। दफन करने के बाद अब उसके भाई ने गंज थाने में जेठ और देवर और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ रास्ते के विवाद को लेकर हत्या करने की 9 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। 

जांच के दौरान पुलिस शक होने पर मृतका के भतीजे शाजेब खान को हिरासत में लेने के बाद थाने ले आई। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि समरजहां की हत्या में शामिल हूं। मृतका ने उसके पिता व परिवार के खिलाफ मकान व रास्ते को लेकर वाद दायर किया था। आए दिन उसके परिवार के व्यक्तियों से झगड़ा करती थी। इसलिए उसके द्वारा समरजहां की हत्या की है। पुलिस को उसके पास से लूटा हुआ जेवर एक हार, 2 कान के बूंदे, एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश  किया, जहां से जेल भेजा गया।

संबंधित समाचार