मुरादाबाद : बिजली गिरने से महिला की मौत, बैल भी मरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ग्राम मानपुर मुजफ्फरपुर में बैलगाड़ी से चारा लेने गए था परिवार

छजलैट, अमृत विचार। ग्राम मानपुर मुजफ्फरपुर में किसान का परिवार बैलगाड़ी से चारा लेने गए थे। दोपहर 12:00 बजे धमाके के साथ आकाशीय गिरने से किसान की पत्नी व एक बैल की मौत हो गई। बैलगाड़ी में सवार बेटा, छोटे भाई की पत्नी व एक अन्य महिला झुलस गए। गंभीर रूप से घायल महिला व एक युवक का मुरादाबाद कासमॉस अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर मुजफ्फरपुर निवासी अफसर अली की पत्नी सलमा(45) बेटे आरिफ, देवरानी साबरी पत्नी आलम के साथ बैलगाड़ी से चारा लेने गई थी। उनके साथ दो अन्य लोग भी जंगल में थे। अचानक बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज वर्षा होने पर सभी को घर पहुंचने की जल्दी थी। सभी ने बैलगाड़ी जोड़कर चारा भरना शुरू कर दिया। बैलगाड़ी में सलमा, आरिफ, साबरी, शबाना बैठकर घर के लिए चल दिए। अन्य लोग जंगल में ही रह गए। दोपहर 12:00 बजे करीब विस्फोट के साथ बिजली बैलगाड़ी पर गिर गई। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सलमा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल उसके बेटे आरिफ और देवरानी, साबरी और शबाना की हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद रैफर कर दिया गया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करते हुए उन्हें बताया कि दैवीय आपदा आने पर सरकार से पर्याप्त मुआवजा मिलता है। परिजनों ने मुआवजा लेने से इंकार करते हुए मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया। इस मौके पर पहुंचे लेखपाल ने इस संबंध में हुई दुर्घटना को अभिलेखों में दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दैवीय आपदा से हुई दुर्घटना में सरकार से मुआवजा चलाया जाता है। भले ही परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया लेकिन सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उन्हें दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पति ने पत्नी को दोस्त के साथ होटल में पकड़ा, चकमा देकर हुए फरार

संबंधित समाचार