बेतवा नदी का बढ़ा जलस्तर, मौके पर पहुंचे SDM-पुलिस अधीक्षक, टापू पर फंसे 5 लोगों की बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में बेतवा नदी में पानी बढ़ने से फंसे पांच लोगों को सोमवार सुबह सुरक्षित निकाला गया। पुलिस ने बताया कि आज सुबह तड़के 112 यूपी पर सूचना मिली कि मोंठ थानाक्षेत्र अंतर्गत बेतवा नदी पर सोजना घाट में खनन के काम मे लगे पांच मजदूर नदी में रात के समय अचानक पानी बढ़ने के कारण एक टापू पर फंस गये हैं। 

सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर, एसडीएम मोंठ, क्षेत्राधिकारी मोंठ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों और नाविकों की मदद से घाट पर खनन के काम में लगे पांच मजदूरों कृष्णदेव (21) निवासी ग्राम लागोन थाना जखौरा जनपद ललितपुर, सचिन कुशवाहा (24) निवासी गांव धवाकर थाना मऊरानीपुर झांसी, छत्रपाल (25) निवासी गांव धवारकर थाना मऊरानीपुर झांसी, सोमेंद्र प्रताप सिंह (25) निवासी शाहपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज और खुशीराम (20) निवासी शाहपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया। 

ये भी पढ़े : झांसी में खनन माफिया बेखौफ! अधिकारियों पर किया हमला, जब्त ट्रैक्टर लेकर भागे

संबंधित समाचार