बस्ती : बैंककर्मियों को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल 25 हजार का इनामी बदमाश, स्पेशल टीम ने किया घटना का खुलासा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस द्वारा परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर एवं हैदराबाद मार्ग के समीप बड़ौदा यूपी बैंक जीतिपुर के शाखा प्रबंधक तथा फील्ड ऑफिसर को अगवा करने वाले दो बदमाशों को सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को एक सूचना मिली कि बड़ौदा यूपी बैंक जीतिपुर के शाखाप्रबंधक रवि तिवारी तथा फील्डऑफिसर अफसर राशिक को चार बदमाशों ने अगवा करके उनके क्रेडिट कार्ड तथा PhonePay से लगभग 01 लाख 70 हजार रुपया जबरन निकाल कर उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। 

सूचना के बाद घटना का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई और बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। सोमवार को मुखबिर की सूचना तथा CCTV फुटेज के माध्यम से स्पेशल पुलिस टीम ने परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर एवं हैदराबाद मार्गपर बदमाशों की घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गौतम सिंह निवासी छपिया जनपद गोंडा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके बाद पुलिस ने तुरंत उसेऔर उसके साथी अनुज प्रताप सिंह उर्फ मुरारी सिंह निवासी ग्राम नगरा पूरेबदली थाना छावनी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

गिरफ्तार गौतम सिंह के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। ये बहुत ही शातिर अपराधी है। उन्होने बताया कि शेष दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ्तार करनेवाली टीम में परशुरामपुर , वाल्टरगंज, दुबौलिया,स्वाट टीम, एसओजी तथा सर्विलांस टीम शामिल रही। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल में एकतथ्य ये सामने आया है कि फील्ड आफिसर एवं शाखा प्रबन्धक से लोन के मामले में इन लोगों से कुछ रंजिश चल रहा था जिससे ये घटना घटी है।

ये भी पढ़े : बस्ती : परी हत्याकांड मामले में थानेदार सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित, भूमि विवाद का था मामला

संबंधित समाचार