लखीमपुर खीरी: दिव्यांग की गला घोंटकर की हत्या...बोरी में बंद कर फेंका शव
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला शरबती कॉलोनी निवासी गायब हुए दिव्यांग का शव सोमवार को उल्ल नदी के रवही पुल के किनारे बंद पड़ी बोरी से बरामद हुआ है। वह दस जून से गायब चल रहा था। मौसेरे भाई ने कोतवाली सदर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतक के दो भतीजों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों ने उसकी 16 बीघा जमीन के लालच में गला घोंटकर हत्या की और शव बोरी में बंद कर कार से रवही पुल के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी ट्राईसाइकिल और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर कब्जे में ली है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चनपुरा निवासी दिव्यांग रमाकांत मौर्य (43) शहर की सरबती देवी कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार के साथ उनके मकान में रहता था। उसकी गांव में 16 बीघा जमीन थी। वह दस जून की सुबह 11 बजे वह ट्राईसाइकिल से घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन दिव्यांग रमाकांत मौर्य के मौसेरे भाई अच्छेलाल ने कोतवाली सदर पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन उसकी तलाश में कोई खास रुचि नहीं दिखाई। उधर परिजनों ने उसकी तलाश जारी रखी।
इस दौरान परिवार वालों को पता चला कि अपनी ट्राई साइकिल से गांव चनपुरा गया था। वहां अपने भतीजे जीतू और गोलू से मिला था। इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस हरकत में आई और छानबीन तेज कर दी। जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग और सबूत हाथ लगे। जिनके आधार पर पुलिस जीतू और गोलू को हिरासत में लेकर कोतवाली सदर आई और उनसे अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को घुमाने की कोशिश तो की, लेकिन वह बार-बार ज्यादा देर तक पुलिस का सामना नहीं कर सके और अपने ही बयानों में फंसते चले गए।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बकौल प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय- आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रमाकांत के नाम 16 बीघा जमीन है, जिसे वह बेच रहा था। काफी कहने के बाद भी वह जमीन बेचने की जिद पर अड़ा रहा। इसी बात को लेकर उनका उनका रमाकांत से विवाद हुआ और उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कार से ले जाकर रामापुर के आगे उल्ल नदी के किनारे बोरी में भरकर डाल दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार को शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार और मृतक की ट्राई साइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाया है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
