Bareilly: अब सछास के जिलाध्यक्ष पर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा पर बरेली कॉलेज के बीए के छात्र ने गालियां देने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी प्रिंस यादव ने बताया कि वह बरेली कॉलेज में बीए का छात्र है। शनिवार देर रात उसके मोबाइल नंबर पर एक युवक ने कॉल की और खुद को समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा बताते हुए गालीगलौज और धमकी देने लगा। उसने पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी। बताया कि आरोपी अविनाश मिश्रा इससे पहले भी कई लोगों को धमका चुका है। 

आरोपी ने धमकी दी है कि यदि रुपये नहीं दिए तो वह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिससे छात्र संगठन बदनाम हो जाएगा। छात्र की शिकायत पर बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार पिछले पांच महीने में आरोपी के खिलाफ पांच रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है छात्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार