भारी बारिश के चलते बाधित हुआ वैष्णो देवी का नया ट्रैक, भूस्खलन के चलते दूसरे दिन भी बाधित रहा मार्ग और  हेलिकॉप्टर सेवा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के नए ट्रैक पर भूस्खलन के बाद मंगलवार को यह दूसरे दिन भी बंद रहा और कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित रही। अधिकारियों ने यहां बताया कि हेमकोटि के पास भारी बारिश के कारण सोमवार को भूस्खलन और मिट्टी धंसने से नया ट्रैक बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने के लिए लोग और मशीनें काम पर लगी हुई हैं और नए ट्रैक पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है। नए मार्ग पर चल रही बैटरी कार सेवा भी प्रभावित हुई है। 

अधिकारियों ने बताया कि पुराने पारंपरिक मार्ग से यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर सेवा लगातार छठे दिन भी स्थगित रही और मौसम में सुधार के बाद सेवा फिर से शुरू होगी। पहलगाम में अप्रैल में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत की ओर से शुरू किए गए आपरेशन सिंदूर से सीमा पर तनाव के कारण श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा प्रभावित हुई थी लेकिन जून में इसमें सुधार हुआ है।

ये भी पढ़े : मथुरा : 27 जून को उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगी सांसद हेमामालिनी

संबंधित समाचार