लखीमपुर खीरी: जटपुरवा में सड़क पर टहलता दिखा बीमार तेंदुआ, राहगीरों ने बनाया वीडियो
धौरहरा अमृत विचार। धौरहरा वन रेंज क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई पड़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार की सुबह एक तेंदुआ गांव जटपुरवा में सड़क पर घूमता दिखाई दिया। ऐसा लग रहा था कि वह नशे की हालत में है। उसे देख लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन उसके काफी शांत होने के कारण ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और सेल्फी ली और उसका वीडियो भी बनाया।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे एक गन्ने के खएत में अचेतावस्था में पाया। विभाग उसे पकड़ने की कोशिश करता। इससे पहले ही वह उठकर भाग निकला। धौरहरा वन रेंज के बबुरी मार्ग, केशवापुर खुर्द, धूसाखुर्द, टेकीकुंडा़, जटपुरवा, कंचनपुर, नरूपुर आदि गांवों में शावकों संग खेतों में देखा जाने वाला तेंदुआ मंगलवार सुबह पांच बजे जटपुरवा-कफारा मार्ग पर चहलकदमी करता देखा गया। वह अपनी मस्त चाल में सड़क के किनारे चल रहा था। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाया और एक युवक ने सेल्फी भी ली। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा तेंदुआ गन्ना के खेत में लेटा था। ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ बीमार दिख रहा था, या फिर गन्ना के खेतों में पड़ी कीटनाशक दवा युक्त पानी पीने से अर्धअचेत में था। वन विभाग की टीम जब पहुंची तो ग्रामीणों को वहां से हटाया। ग्रामीणों के हटते ही तेंदुआ गन्ना के खेत में छिप गया। जटपुरवा कंचनपुर गांवों में तेंदुआ आए दिन कुत्तों और छुट्टा पशुओं का शिकार कर रहा था।
जब तेंदुआ अर्ध अचेत अवस्था में जटपुरवा सेंटर के पास खेत में दिखा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने सभी ग्रामीणों को मौके से हटा दिया। यदि समय रहते वन विभाग न पहुंचता तो कोई भी घटना घट सकती थी। इनसेट वर्जन तेंदुआ बीमार प्रतीत हो रहा है। डॉक्टरों की टीम आ रही है। तेंदुए को पकड़कर इलाज के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है। नृपेंद्र चतुर्वेदी क्षेत्रीय वनाधिकारी धौरहरा
