लखीमपुर खीरी: तेंदुए के हमले में रेंजर, वन दरोगा, सिपाही समेत पांच घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर स्थित भट्ठे में बैठे तेंदुए ने भट्टे पर काम करने गए युवक पर हमला कर दिया। यह देख काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तेंदुए पर पथराव कर दिया। इससे युवक की जान तो बच गई पर तेंदुआ भी चोटिल हो गया। सूचना पर रेंजर और वन दरोगा पहुंचे तो केले के खेत में बैठे तेंदुए ने एक अन्य ग्रामीण सहित रेंजर, वन दरोगा और सिपाही पर भी हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर गांव स्थित मेड़ई लाल वर्मा के भट्ठे की चिमनी में मंगलवार को तेंदुआ छिपा हुआ बैठा था। दोपहर करीब एक बजे तेंदुए ने गिरधारी पुरवा गांव निवासी मिहीलाल (35) पर हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव और ग्रामीणों के शोर शराबे पर तेंदुआ युवक को घायल अवस्था में छोड़ कर केले के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी को दी। सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी वन टीम और यूपी 112 पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
टीम ग्रामीणों के साथ केले के खेत में जाल लेकर तेंदुए की तरफ बढ़ रही थे। तभी तेंदुए ने वन टीम पर हमला कर दिया, जिससे वन दरोगा राजेश कुमार दीक्षित, रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी, पीआरवी सिपाही राम सजीवन और एक ग्रामीण इकबाल खां निवासी जुगनूपुर घायल हो गया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी धौरहरा लाया गया। जहां से डाक्टर ने फौरी इलाज के बाद मिहीलाल और इकबाल खां व वन दरोगा राजेश दीक्षित को लखीमपुर रेफर कर दिया। मामूली घायल रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी और पीआरवी सिपाही को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।
घटना के बाद मौके पर वन टीम के अलावा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, सीओ शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उधर काफी संख्या में ग्रामीणों ने खेत को घेर लिया। वन टीम एवं पुलिस ग्रामीणों को करीब दो घंटे तक समझाती रही। तब जाकर ग्रामीण माने और खेत से हटे। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया तेंदुआ के हमले से वन दरोगा और सिपाही सहित सहित चार लोग घायल हुए हैं। मुझे भी हल्के पंजे लगे हैं। ग्रामीणों को इससे दूर रहने को कहा है। टीम निगरानी कर रही है, इसे पकड़ने के लिए एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है।
