गोंडा : मेडिकल कॉलेज के 22 जूनियर रेजिडेंट बर्खास्त, सेवा समाप्ति नोटिस से मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: स्थानीय मेडिकल कॉलेज मे सेवा दे रहे 22 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की सेवा समाप्त किए जाने का फरमान जारी किया गया है। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश से हड़कंप मचा हुआ है।  स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से जारी आदेश में कहा गया है नीट परीक्षा वर्ष 2018-19 बैच के अभ्यर्थियों को अनिवार्य सेवा बांड के तहत 96 पद के सापेक्ष 71 अभ्यर्थियों को गोंडा मेडिकल कॉलेज आवंटित किया गया है। जिनको आगामी 28 जून को कार्यभार ग्रहण करना है। 

मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट दे रहे हैं सेवा

इस आदेश के दृष्टिगत जो मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट सेवा दे रहे हैं उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। इस आदेश से पूरे चिकित्सकों में खलबली मची हुई है। जिन चिकित्सकों की सेवा समाप्त की गई है उनमें सभी जूनियर रेजिडेंट है। प्रधानाचार्य की ओर से जारी की गई नोटिस में डॉ आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, दीपक सिंह, दीपक श्रीवास्तव, प्रत्यूष आनंद श्रीवास्तव, अनुराग कुमार वर्मा प्रकाश सिंह भदोरिया, विवेक कुमार गौतम, विकास वर्मा, राजू कुमार चौरसिया, निकिता लधवानी, शाल्बी श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, ज्ञानदीप तिवारी, मोहम्मद आमिर हुसैन, डॉक्टर राकेश तिवारी, अतुल मिश्रा, खालिद बिलाल, रहमतुल्ला, प्रतिभा, विश्व विजय, रूपनारायण पांडे तथा डॉक्टर अरुण कुमार सिंह हैं। 

 27 जून को सेवा समाप्त 

इन सभी डॉक्टरों की सेवा 27 जून को समाप्त होगी, साथ यह दिए भी निर्देश दिया गया है कि जो लोग अस्पताल के हॉस्टल में रहते हैं वे उसको खाली करते हुए उसकी सूचना वार्डन को जरूर दें। फिलहाल इस आदेश से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे उन मरीजों को समस्या होगी जो लगातार चिकित्सकों से अपना इलाज कर रहे हैं। नये जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेज आवंटन के बाद उनके ज्वाइन किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। 

22 जूनियर डॉक्टर की सेवा समाप्त किए जाने की नोटिस

वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ धनंजय श्रीकांत कोटा स्थाने ने बताया कि अनिवार्य सेवा बान्ड के तहत 71 में अभ्यर्थियों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में आवंटन मिला है जिनको आगामी 28 जून को ज्वाइन करना है। जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रहे 22 जूनियर डॉक्टर की सेवा समाप्त किए जाने की नोटिस दी गई है। उन्होंने बताया कि जब इन डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज में ज्वाइन किया गया था तो इस नियम की जानकारी दी गई थी कि आगामी बैच के आने पर लोगों को हटा दिया जाएगा। अब नये बैच के अभ्यर्थियों को आवंटन मिला है। इसलिए लोगों को हटाए जाने के नोटिस दी गई है।

ये भी पढ़े : 'सुनी फरियाद, दिए सुझाव' गोंडा की 6 ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन, डीएम ने योजनाओं की परखी हकीकत

संबंधित समाचार