यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए करें 30 जून तक आनलाइन आवेदन, पहले जानिए नियम
प्रयागराज, अमृत विचार। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए आनलाइन आवेदन 30 जून तक किया जा सकता है। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए नये मानकों से आवेदन करना होगा जिसमें स्कूल के जमीन और विद्यालय के नाम जमा होने वाली राशि बढ़ा दी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नवीन मान्यता के लिए नये मानकों से आनलाइन आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए अभी तक 200 से ज्यादा आनलाइन आवेदन आये हुए हैं।
140 मान्यता के लिए आवेदन करने वाले विद्यालय एक वर्ष से फंसे
प्रयागराज। यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए वर्ष -2024 में 140 विद्यालयों ने आवेदन किया था। बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से मान्यता की संस्तुति कर 140 फाइलें शासन लखनऊ जा चुकी है लेकिन एक वर्ष बाद शासन से विद्यालयों को मान्यता नहीं मिली है। इससे इन विद्यालयों में नौवीं कक्षा और 11 वीं कक्षा में प्रवेश नहीं हो पा रहा है।
