लखनऊ : सिविल अस्पताल के पास पानी की टंकी पर चढ़ा पुजारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने आधे घंटे में नीचे उतारा, सीतापुर में जमीन कब्जा करने की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार: सीतापुर के लहरपुर में रहने वाले रमाशंकर शनिवार को पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इसके बाद सिविल अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गये। रमाशंकर पुजारी हैं। टंकी पर चढ़कर वह जान देने की बात कह रहे थे। जानकारी होने पर हजरतगंज थाने की पुलिस व अग्निशमन कर्मियों की टीम पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा गया। वहीं, सीतापुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक सीतापुर के लहरपुर निवासी रमाशंकर तिवारी सुबह साढ़े बजे के करीब सिविल अस्पताल के पास पहुंचे और टंकी पर चढ़ने लगे। लोगों ने रोकने का प्रयास किया। वह रुके नहीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन वह ऊपर चढ़ चुके थे। यह देख भीड़ जुट गई। मौके पर अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया। अग्निशमन कर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेट फार्म की मदद से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।

News-252

इसपर उच्चाधिकारियों ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वह नीचे उतरे। पुलिस को उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है और प्रशासन द्वारा उनकी समस्या की सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने अपनी मां के नाम से प्रार्थना पत्र लिखा है। इस मामले में उनकी सुनवाई नहीं हुई है। एसीपी ने बताया कि सीतापुर पुलिस को सूचना दी गई है। उनसे रमाशंकर तिवारी और उनकी बहन रागिनी पांडेय से पूछताछ करने के बाद संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की बातकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : स्ट्रीट डॉग्स को खाना देने गए सैलून पार्टनर व साथियों पर हमला, एफआईआर दर्ज
:

संबंधित समाचार