लखनऊ : स्ट्रीट डॉग्स को खाना देने गए सैलून पार्टनर व साथियों पर हमला, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दो कर्मचारियों के फटे सिर, महिला समेत तीन अन्य घायल,एक कार में की तोड़फोड़, महिला ने भागकर बचायी जान

अमृत विचार, लखनऊ : विभूतिखंड थाना अंतर्गत हयात होटल के पास कूड़े के ढेर में सोमवार देर रात स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर महिला सैलून संचालक और उसके साथियों पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला समेत पांच को डंडे व हॉकी से जमकर पीटा। जिसमें मूकबधिर समेत दो के सिर फट गए। आरोपियों ने एक कार में भी तोड़फोड़ की। यही नहीं आरोपियों ने महिला से अभद्रता भी की। महिला किसी तरह भागकर विभूतिखंड थाने पहुंची। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर ली।

ओमेक्स हाइट्स निवासी कोमल अग्रवाल सैलून संचालक हैं। रोजाना वह पार्टनर सिद्धार्थ सिंह के साथ विभूतिखंड में हयात होटल के पास लगे कूड़े के ढेर में स्ट्रीट डॉग्स और गाय को खाना देते हैं। सोमवार रात भी दोनों पार्टनर, अपने कर्मी विकास, आकाश व मूकबधिर नौकर हरी के साथ मौके पर पहुंचे। खाना खिलाने के दौरान पास की गली से पिता-पुत्र समेत चार लोग आए और जानवरों को खाना देने का विरोध करने लगे।

नशे में धुत आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सभी को गंभीर चोट आई। आरोपियों ने एक कार भी तोड़ दी। दाे कर्मचारी विकास और आकाश के सिर फट गए। पीड़ित सिद्धार्थ सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने कोमल से अभद्रता भी की। कोमल भागकर वहां से विभूतिखंड थाने पहुंची। आरोप है कि पुलिस के सामने भी आरोपियों ने मारपीट की। इसके बाद पुलिस पीड़ितों को थाने ले गयी और मेडिकल कराया।

तहरीर में पुलिस ने कराया खेल
पीड़ित का आरोप है कि तहरीर लिखते समय पुलिस ने कुछ शब्द बदलवा दिए थे। छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने की कोशिश की बात पर अभद्रता लिखने को कहा था। साथ ही आरोपियों की संख्या भी लिखने से मना कर दिया था। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Umashankar murder case: सुल्तानपुर के ठेकेदार की लखनऊ में गला रेत कर हत्या : बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव, पुलिस ने मां-बेटी को उठाया

संबंधित समाचार