Umashankar murder case: सुल्तानपुर के ठेकेदार की लखनऊ में गला रेत कर हत्या : बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव, पुलिस ने मां-बेटी को उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : गुडम्बा थाना अंतर्गत अर्जुन एनक्लेव फेज-दो में मंगलवार सुबह मौरंग गिट्टी के ठेकेदार उमाशंकर सिंह (46) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेते हुए कई पहलुओं में जांच शुरु कर दी है।

डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह के मुताबिक, मूलरुप से सुल्तानपुर जनपद के भरखरे थाना निवासी ठेकेदार उमाशंकर सिंह अर्जुन एनक्लेव फेज-दो में मुहम्मद मुस्तकीन खान के मकान में किराए पर रहते थे। वह मौरंग और गिट्टी की ठेकेदारी करते थे। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक परिचित महिला उनके कमरे में पहुंची। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। इस पर महिला ने दूसरी चाभी से कमरा खोल कर अंदर पहुंची तब वह चीखते-चिल्लाते हुए बाहर निकली। महिला का शोर सुनकर पड़ोसी भी अपने घर से बाहर निकले। जब पड़ोसी कमरे के भीतर गए तब उन्हें कमरे में पड़े बिस्तर में ठेकेदार का शव पड़ा मिला।

ठेकेदार उमाशंकर की हत्या

इसके बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए मकान मालिक मुहम्मद मुस्तकीन को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शक के आधार पर महिला और उसकी मां को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी का कहना है कि पुलिस रुपयों के लेनदेन, अवैध संबंधों में हत्या के एंगल से तफ्तीश कर रही है। इसके साथ ही ठेकेदार के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगालने के साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई जा रही है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों के साथ ही आरोपितों का सुराग नहीं मिल पाया है। 

दो महीने से अकेला रहता था ठेकेदार

मकान मालिक मुहम्मद मुस्तकीन ने बताया कि फरवरी 2025 से वह अपने बेटे के संग बेंगलुरु में रहते हैं। लगभग दो माह पूर्व का कॉलोनी के गार्ड ने ठेकेदार को किराए पर कमरा देने के लिए फोन किया था। गार्ड ने उन्हें बताया था कि ठेकेदार उमाशंकर सज्जन आदमी है। वह सपरिवार मकान में रहना चाहते हैं। गार्ड की सिफारिश पर मुहम्मद मुस्तकीन ने ठेकेदार को किराए पर कमरा दिया था। हालांकि, वह दो महीने से अकेले रहते थे। सप्ताह भर बाद वह कमरे पर आते थे।

ठेकेदार की हत्या

जांच के दौरान पता चला कि बीते गुरुवार को ठेकेदार कमरे पर आए थे, जिसके बाद वह बेटे की जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर वापस सुल्तानपुर चले गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार के घर पर दो महिलाओं को आना जाना लगा रहता था। वह दोनों मां-बेटी है। उन महिलाओं के पास ही ठेकेदार के मकान की दूसरी चाभी भी थी। डीसीपी ने बताया कि शक के आधार पर मां-बेटी को हिरासत में लिया है। उनके कई पहलुओं में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की सीडीआर सामने आने पर तफ्तीश में तेजी मिलेगी।  

प्लानिंग के तहत ठेकेदार की हत्या

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि कातिलों ने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया है। कातिलों ने हत्या में गला रेतने का तरीका प्रयुक्त हुआ है, जो हत्या की योजना और क्रूरता की तरफ इशारा करता है। सभी एंगल्स से जांच की जा रही है। उमाशंकर हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और फॉरेसिंक टीम लगाई गई है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर कातिलों को जेल भेजा जाएगा।

किचन में मिली शराब की बोतलें

छानबीन के दौरान पुलिस और फॉरेंसिक टीम को किचन से शराब की दो बोतल और तीन गिलास मिले। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सभी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने उमाशंकर की पत्नी ममता सिंह व अन्य परिजन को घटना सूचना दी। ठेकेदार के परिचित आढ़ती शिवा सिंह ने बताया कि वह गुडंबा के मायापुरी कॉलोनी में रहते हैं। सोमवार की रात उन्होंने उमाशंकर को फोन किया था, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था। यह सम्बन्ध में उन्होंने उमाशंकर की पत्नी ममता सिंह को भी जानकारी दी थी। 

एक हफ्ते पहले मिली थी धमकी

ममता सिंह ने बताया कि पति उमाशंकर चार सालों से एक महिला के संपर्क में थे। महिला उसने अक्सर मिलने आती थी। महिला के पास ही उनके किराए के मकान की चाभी भी थी। आरोप है कि एक हफ्ता पहले युवक ने उन्होंने फोन पर धमकाया था। फोनकर्ता ने अपनी पहचान  संदीप पांडेय के रुप में की थी। इस दौरान फोनकर्ता ने कहा कि, अपने पति को समझा लो, वह उसकी प्रेमिका के पीछे पड़ा है। अब उमाशंकर की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। जिसका अंजाम बेहद खौफनाक होगा।  डीसीपी पूर्वी ने बताया कि डीसीपी पूर्वी ने बताया कि उमाशंकर ने दो शादियां की थी। पहले पत्नी रेनू और दूसरी ममता सुल्तानपुर में रहती हैं। हत्या की सूचना पर ममता पहले किराए वाले मकान फिर गुडंबा थाने पहुंची। उन्होंने साजिश रचकर पति की हत्या का आरोप लगाया है। परिवार में दो बेटियां और बेटा आयु राज है।

 

यह भी पढ़ें:-राजधानी के दर्जनों मदरसे रडार पर, मदरसा छात्रवृत्ति हो रही हेराफेरी, रिपोर्ट दर्ज होते ही विभाग के चक्कर लगाने लगे संचालक

संबंधित समाचार