फर्राटा पंखे में उतरा करंट, बुजुर्ग दंपति की मौत : बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन ने किया अंतिम संस्कार
अमृत विचार: थाना क्षेत्र के अघैया गांव में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से रमाशंकर दीक्षित (85) और उनकी पत्नी सरला देवी (80) की मौत हो गई। घरवालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही दंपति का अंतिम संस्कार कर दिया।
रामशंकर के बड़े बेटे सुरेंद्र दीक्षित ने बताया कि पिता रमाशंकर दीक्षित (85) व मां सरलादेवी (80) सोमवार रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब दोनों काफी देर कमरे से बाहर नहीं निकले तो नातिन रूबी दोनों को जगाने कमरे पहुंची। कमरे में उसने नाना व नानी को जमीन पर मृत पड़े देखा। फर्राटे वाला पंखा सरला देवी के सिर पर गिरा पड़ा था। रूबी ने शोर मचाते हुए बाहर भागी और बड़ी मामी निर्मला को सूचना दी।
कुछ ही देर में अन्य परिजन भी आ गए। घरवालों ने पंखा हटाकर शवों को कमरे से बाहर निकाला। कुछ ही देर में खबर गांव में फैली तो ग्रामीण रमाशंकर के घर के बाहर जमा हो गए। आशंका जतायी जा रही है कि फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में पहले सरलादेवी आईं और उन्हें बचाने के प्रयास में रमाशंकर दीक्षित भी चपेट में आ गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम के डर से पुलिस को बिना सूचना दिए ही दोनों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : बड़े भाई के उकसाने पर आत्मदाह करने आयी थी महिला
