लखनऊ : बड़े भाई के उकसाने पर आत्मदाह करने आयी थी महिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खुद पर पेट्रोल डालते समय भाई बना रहा था वीडियो, दरोगा की तहरीर पर गौतमपल्ली में रिपोर्ट दर्ज, भाई गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास करने के लिए पीलीभीत की महिला को उसके सगे बड़े भाई ने उकसाया था। साजिश के तहत बहन को साथ लेकर भाई लखनऊ आया था। यह बात पुलिस की जांच में सामने आई। घटना के समय भाई वीडियो बना रहा था। वहीं, गौतमपल्ली पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर महिला व उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पीलीभीत हजारा निवासी 27 साल की महिला ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने टैंगो गेट नंबर-3 पर आत्मदाह का प्रयास किया था। वहां तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते के पुलिस कर्मियों ने समय रहते पकड़ लिया था। महिला के साथ उसका बड़ा भाई और नाबालिग भतीजी भी थे। गौतमपल्ली थाने में पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पीलीभीत के हजारा कोतवाली में 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसकी सुनवाई नहीं हुई।

वह कई दिनों से पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी। कोई कार्रवाई न होने पर महिला को उसके भाई ने लखनऊ जाकर आत्मदाह करने के लिए उकसाया। रविवार को भाई-बहन और भतीजी पीलीभीत से लखनऊ के लिए चले थे। सोमवार सुबह गोल्फ क्लब के पास पहुंच कर महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया था। महिला के पास से पेट्रोल के साथ माचिस भी मिली। गौतमपल्ली पुलिस को महिला और उसके भाई के पास से मोबाइल फोन मिला। मोबाइल की जांच करने पर कुछ वीडियो मिले। पता चला कि महिला जब खुद पर पेट्रोल डाल रही थी। उस वक्त भाई वीडियो रिकार्ड कर रहा था। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि दरोगा शशिकांत सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सिविल अस्पताल के पास पानी की टंकी पर चढ़ा पुजारी

संबंधित समाचार