कानपुर : सेवानिवृत्त सार्जेंट ने डबल बैरल से खुद को मारी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ईयर बड्स लगा होने से बेटे को नहीं सुनाई दी गोली चलने की आवाज

एयरफोर्स से रिटायरमेंट के बाद दूसरी नौकरी न लगने से डिप्रेशन में थे

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज में एयरफोर्स से सेवानिवृत्त सार्जेंट ने बुधवार सुबह घर पर लाइसेंसी डबल बैरल शॉटगन से खुद को गोली मार ली। ईयर बड्स लगाकर पढ़ाई कर रहे बेटे को फायर की आवाज नहीं सुनाई पड़ी। एक घंटे बाद बेटा जब पिता को जगाने गया तो शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। पुलिस के अनुसार सेवानिवृत्त के बादे दूसरी सरकारी नौकरी न लगने से वह डिप्रेशन में थे। जिसके चलते यह कदम उठाया। 

मूलरूप से फर्रुखाबाद के बंगसनगर निवासी 48 वर्षीय हरेंद्र सिंह की एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनाती थी। 2016 में वह गुजरात से सेवानिवृत्त हुए थे। मौजूदा समय में एक साल से नवाबगंज मैनावती मार्ग स्थित श्यामकृपा इस्टेट में आदित्य कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे। समीप ही उनके सास-ससुर भी रहते हैं। परिवार में पत्नी रीना, बेटी कोमल यूपीएससी व बेटा साहिल एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। रीना के अनुसार पति सुबह मार्निंग वॉक करने गए थे, लौटने के बाद कमरे में जाकर सो गए।

वह ग्राउंड फ्लोर पर बर्तन साफ कर रही थी, जबकि बेटा दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहा था, लेकिन कान में ईयर बड्स लगा होने के कारण उसे गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी। उन्हें आवाज सुनाई दी, लेकिन लगा जैसे किसी वाहन का टायर फटा है, इसलिए ध्यान नहीं दिया। एक घंटे बाद बेटे से कहा, पिता को जगा दो। जब वह गया तो कमरा अंदर से बंद था। खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने बालकनी से झांककर देखा। पिता का खून से लतपथ शव देखकर वह चीख पड़ा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा धकियाकर खोला। फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। रीना के अनुसार सेवानिवृत्त के बाद हरेंद्र ने दूसरी सरकारी नौकरी के लिए काफी प्रयास किया। कई बार परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हुए। जिस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगे थे। नींद की समस्या से भी पीड़ित थे। दोनों बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए चिंतित रहते थे। 

सीएसए में शुरू की थी गार्ड की नौकरी 
पत्नी रीना के अनुसार नरेंद्र ने अब सरकारी नौकरी का प्रयास बंद कर दिया था। खुद को समझाकर एक माह पहले ही उन्होंने सीएसए में गार्ड की नौकरी शुरू की थी, लेकिन उनका मन उदास रहता था। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि एयरफोर्स से सेवानिवृत्त सार्जेंट हरेंद्र सिंह ने डबल शॉटगन से गले में गोली मारकर आत्महत्या की है। परिजनों ने दूसरी नौकरी न लगने के कारण डिप्रेशन में होना बताया है। शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक जब्त की है। 

यह भी पढ़ें:- कानपुर : बहन की हत्या को इंटरनेट पर सर्च कर लाया था बांका
,

संबंधित समाचार