कानपुर : बहन की हत्या को इंटरनेट पर सर्च कर लाया था बांका
जेल जाने से पहले हत्यारोपी भाई ने कहा, तो हैरान रह गई पुलिस
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर में 69 वर्षीय वृद्ध बहन द्रोपदी आनंद का हत्यारोपी छोटा भाई भगवानदास जेल जाने से पहले मंगलवार को पुलिस को और भी बहुत कुछ बताया। जिसे सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। हालातों पर अफसोस भी आया। भगवानदास ने बताया कि बहन के कहने पर हत्या करने को राजी हो गया था, लेकिन बहन को तड़पता नहीं देख पाता। चाहता था कि बहन एक ही वार में दुनिया से चली जाए। इसी कारण इंटरनेट पर ऐसा हथियार सर्च किया, जिससे एक वार में ही उसकी सांसे थम जाए। सर्च करने पर उसे नारियल काटने वाला बांका बेहतर लगा। जिसे उसने 20 जून को 900 रुपये में खरीदकर लाया था।
हैलट से सोमवार रात डिस्चार्ज होने पर गोविंदनगर पुलिस आरोपी भगवान दास को गिरफ्तार कर थाने ले गई। भगवानदास पूरी रात हवालात में गुमसुम बैठा रहा। उसकी आंख भी नहीं लगी। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे नाश्ता कराया। इसके बाद पूछताछ की। तब भगवान दास ने बताया कि बीमार बहन के कारण वह रोज सीटीआई के पास से उसके लिए नारियल पानी लाता था। नारियल को दुकानदार बांके से काटता था। एक बार उसने कहा, घर ले जाकर काट लेंगे तो दुकानदार ने कहा कि चाकू से नारियल काटना मुश्किल है।
एक दिन उसने दुकानदार से कहा कि बांका उसे बेच दो। इस पर दुकानदार ने 900 रुपये लेकर बांका दे दिया। उसने बताया कि सुबह करीब चार बजे उसने बहन की हत्या की थी। जब वह गहरी नींद में थी। सोते समय सिर पर वार किए, लेकिन बहन तड़पने लगी। इस पर उसे करंट लगाकर मारने का निर्णय किया। उसके तड़पते समय ही पैरों में रस्सी बांधी। अंगूठों पर तार लपेटकर साकेट ऑन कर दिया। पुलिस ने नारियल दुकानदार को बुलाकर भी पूछताछ की तो आरोपी की बात सच निकली। गोविंदनगर पुलिस ने नारियल दुकानदार को गवाह बनाया है। मंगलवार आरोपी को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:- CM योगी के निर्देश पर सेतु निगम ने विस्तृत खाका किया तैयार, देवीपाटन मंदिर के पास 2 लेन व कानपुर में 4 लेन बनेगी ROB
