अमरोहा : एक रात में चार घरों से लाखों की नकदी, आभूषण चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हसनपुर, अमृत विचार: चार घरों में चोर लाखों की नकदी जेवरात सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर शर्की में जवेंद्र पुत्र जसराज मंगलवार की रात परिवार के साथ सो रहे थे। रात में किसी समय चोर कूमल लगाकर घर में घुस गए। भैंस बेचकर ली एक लाख दस हजार की नगदी एवं गहनों समेत करीब 7 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। गांव के ही बीरबल पुत्र हरलाल के घर से 1500 रुपए,कपड़े, पप्पू पुत्र लखपत के घर से एक मंगलसूत्र और कपड़े आदि चोरी कर लिए। इसके बाद जयपाल पुत्र बड्डन के घर पर कूमल लगा रहे थे।शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। सैद नगली थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ कांबिंग करते हुए चोरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, शरीर पर थे चोट के निशान

संबंधित समाचार