संभल : बहजोई में फिर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एसडीएम ने नालों पर बने स्लैब व अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को दिया अल्टीमेटम
बहजोई, अमृत विचार। बहजोई में फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नालों पर रखे स्लैब ध्वस्त कर दिए। व्यापारी ने खुद ही मकान को तोड़ना प्रारंभ कर दिया।
बहजोई के इस्लामनगर चौराहे पर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने नालों पर बने स्लैब तोड़े । इसके बाद टीम लेकर चंदौसी मार्ग पर पहुंची जहां स्लैब ध्वस्त किए गए। इसके बाद एसडीएम इस्लामनगर रोड पर पहुंचे जहां एक व्यापारी द्वारा सरकारी भूमि पर 15 फुट आगे तक निर्माण करा रखा था। उन्होंने निर्माण तोड़ने की चेतावनी दी। इस पर व्यापारी खुद ही अपने परिवार के साथ तोड़ने में जुट गए। 3 घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे खड़े ठेले वाले भी ठेले लेकर चले गए।
अतिक्रमण हटाने के बाद नाला की कराई सफाई
संभल शहर के बाद हयातनगर में बुलडोजर से अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद बुधवार को नाला सफाई अभियान चला। शाहजीपुरा मार्ग के अलावा बहजोई मार्ग की तरफ नाला साफ की गई। जिन दुकानों के आगे अतिक्रमण पर कार्रवाई थी, वहां लोगों ने मलबे को समेटने का काम किया। पुरानी तहसील रोड पर आ रहे पेड़ों के गुद्दों और टहनियों को कटवाया था। उन्हें रास्ते से हटाने का काम किया गया।
ये भी पढ़ें - संभल: बच्चों के यौन शोषण का आरोपी मौलाना गिरफ्तार
