संभल: बच्चों के यौन शोषण का आरोपी मौलाना गिरफ्तार
चन्दौसी, अमृत विचार। पुलिस ने बच्चों से अश्लीलता के आरोपी मौलाना के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शहर के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी थी।
उसके अनुसार उसके तीन पुत्र घास मंडी स्थित मोहल्ला पीर की मस्जिद में कुरान पढ़ने के लिए जाते थे। वहां का इमाम फरहान उर्फ फैजान निवासी टांडा जिला रामपुर आए दिन तीनों बच्चों को मस्जिद में बने एक कमरे में ले जाता था। इसके बाद कमरा बंद करके तीनों बच्चों के साथ गलत काम करता था। किसी से शिकायत करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था।
पीड़ित बच्चे जब मौलाना की गंदी हरकतों से परेशान हो गए, तो सारी बात अपनी मां को बताई। महिला ने पति को जानकारी दी। द पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मौलाना के विरुद्ध बच्चों के यौनशोषण की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया । पुलिस ने फरार चल रहे मौलाना को रविवार को कब्रिस्तान रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
ये भी पढ़ें - संभल: लक्ष्मणगंज में बनी मस्जिद पर चली जेसीबी...धीमी गति से चल रहा था ध्वस्तीकरण
