Raebareli News : मेड के विवाद में किसान की फावड़ा मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रायबरेली , अमृत विचार। मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर मेड़ बांधने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने किसान पर फावड़े से हमला कर दिया। दबंगों ने ताबड़तोड़ कई वार करके किसान को मरणासन्न कर दिया। परिजनों ने घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बवाल होने की आशंका को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

मिल एरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर करौंदी गांव निवासी जगप्रसाद गुरुवार की दोपहर अपने खेत में मेड़ की बंधाई कर रहा था। बताते है कि तभी गांव का ही राम गोपाल अपने लड़के के साथ खेत पर पहुंच गया और मेड़ बांधने से मना करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि रामगोपाल ने अपने बेटे सौरभ समेत अन्य लोगों के साथ जग प्रसाद पर हमला कर दिया।

तभी जगप्रसाद का लड़का इंद्रेश कुमार (38) भी मौके पर पहुंच गया। पिता को बचाने का प्रयास किया। इस पर हमलावर हुए दबंगों ने इंद्रेश के सिर पर फावड़े से कई वार कर मरणासन्न कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। जग प्रसाद ने परिजनों के इंद्रेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जांच पड़ताल जारी है। मिल एरिया थानाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : अनुपस्थित अधीक्षकों का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस जारी

संबंधित समाचार