बाराबंकी : अनुपस्थित अधीक्षकों का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार को लेकर डीएम सख्त, जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

बाराबंकी, अमृत विचार : कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें सभी सीएचसी अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2025 के लिए सभी विभागों को माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश दिए। सीएचसी कोठी की खराब प्रगति पर अधीक्षक का वेतन रोकने के आदेश दिए। सीएचसी जहांगीराबाद के अधीक्षक की अनुपस्थिति पर भी वेतन रोका गया।

त्रिवेदीगंज में शून्य टीकाकरण सत्र की शिकायत पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कोई भी शून्य टीकाकरण सत्र नहीं होना चाहिए। इसके लिए एएनएम और अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। अस्पतालों में बाहर की दवाएं लिखने पर रोक लगाई गई। स्टाफ को यूनिफॉर्म और नेमप्लेट पहनना अनिवार्य किया गया। गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण और सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के निर्देश दिए गए।

आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई। 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रभावी ढंग से चलाने पर जोर दिया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेहतर कार्य करने वाली 12 आशा कार्यकर्ताओं और 2 एएनएम को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ : दम्पत्ती समेत तीन का कमरे में बिस्तर पर मिला शव,मचा हड़कंप

संबंधित समाचार