अमेठी: विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में कहराम
तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। तहसील तिलोई क्षेत्र के ग्राम अहुरी में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बीती रात करीब 9:00 बजे राम सहाय मौर्य पुत्र छोटे लाल मौर्य की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह टुल्लू मोटर से पानी निकाल रहे थे।
परिजनों के अनुसार, राम सहाय अपने घर में बन रहे शौचालय के गड्ढे से पानी निकालने के लिए मोटर चला रहे थे, तभी अचानक बिजली प्रवाहित तार या मोटर की बॉडी से उन्हें करंट लग गया। करंट लगते ही वह मौके पर झुलस गए और बेसुध हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवज़े की मांग की है। टुल्लू मोटर का वायरिंग सिस्टम काफी पुराना और असुरक्षित था, जिससे यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अपील की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए गांवों में बिजली सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के पश्चात विधिक कार्रवाई की जा रही है।
