लखीमपुर खीरी: तहसील परिसर में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास...शरीर पर पेट्रोल डाला तो मचा हड़कंप
पलिया कलां, अमृत विचार। पलिया तहसील परिसर में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब तहसील क्षेत्र के गांव ऐंठपुर निवासी एक किसान पेट्रोल लेकर एसडीएम कार्यालय के पास पहुंच गया। उसने पुलिस और राजस्व कर्मचारियों पर विपक्षियों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को हिरासत में लिया है।
गांव ऐंठपुर निवासी रामचंद्र पुत्र छोटे का पड़ोसी खेत मालिक जगपाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ तोता सिंह पुत्र महल सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसका एक वाद एसडीएम की कोर्ट में भी विचाराधीन है। किसान रामचंद्र का आरोप है कि 17 जून की सुबह उसका पौत्र राहुल जब खेत पर गया तो देखा कि आरोपी उसके खेत को जोत रहे हैं। उसने जब उन्हें खेत जोतने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज की और मारपीट कर उसे भगा दिया। उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की, जबकि उसका लंबे समय से एसडीएम कोर्ट में कथित जमीन को लेकर वाद विचाराधीन है।
आरोप है कि पुलिस व तहसील कर्मियों की विपक्षियों से मिली भगत होने कारण उसे लंबे समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस मुकदमे की शुक्रवार को सुनवाई की तारीख लगी थी। जिस पर वह परिवार के साथ तहसील आया था। दोपहर करीब 12 बजे रामचंद्र एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
इससे बड़ी घटना होने से टल गई। घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर कार्यालय में बैठे एसडीएम रत्नाकर मिश्रा व तहसील के अन्य अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित किसान को हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली ले आई। एसडीएम ने पीड़ित किसान के परिवार वालों को समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराया।
एसडीएम बोले, तहसील की छवि धूमिल करने की साजिश
एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि किसान का जमीन को लेकर एक वाद उनकी अदालत में लंबित है, जिसकी लगातार सुनवाई चल रही है। किसान को आत्मदाह जैसा आत्मघाती कदम उठाने से पहले उनसे मिलकर अपनी समस्या बतानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यह मामला तहसील की छवि धूमिल करने के लिए एक रची हुई साजिश प्रतीत हो रहा है।
