पीलीभीत: युवक थमाया जापान का फर्जी वीजा...एयरपोर्ट से लौटाया तो हुआ ठगी का अहसास

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार। जापान भेजने के नाम पर युवक से ठगी कर ली गई। उसे फर्जी वीजा दे दिया। दिल्ली एयरपोर्ट से चेकिंग के बाद उसे वापस कर दिया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी सद्दाम हुसैन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जापान जाने के लिए वह मुजफ्फरनगर जनपद के मल्लपुरा सिटी निवासी तंजीम शाहिद से दो साल पहले मिले। वीजा बनाने के लिए बातचीत चली। आरोपी ने तीन लाख रुपये ले लिया और उसे साउथ कोरिया का वीजा थमा दिया। आरोप है कि जब वह दिल्ली पहुंचे तो अभिलेख चेक किए गए। इस दौरान वीजा फर्जी निकला। 

वापस आकर आरोपी से अपने दिए रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जेवर गिरवी रखकर और कई दिनों की जमापूंजी आरोपी ने ठग ली। अब लंबे समय से कोई जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस रिपेार्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार