रामपुर: जंगल में युवती का अर्धनग्न शव पेड़ से लटका मिलने के बाद हड़कंप
रामपुर,अमृत विचार। सैफनी क्षेत्र के एक जंगल में शनिवार सुबह को कुछ लोगों ने 20 साल की युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पेड़ पर लटका देखा। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद सीओ हर्षिता सिंह भी पहुंची। उसके बाद शव को नीचे उतारा गया। काफी देर तक पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिस तरह से युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से लटका मिला।
उससे ऐसा लगता है कि कहीं गलत काम करने के बाद आरोपियों ने हत्या करके उसको पेड़ पर तो नहीं लटका दिया। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। गांव में तरह-तरह की चर्चांए हो रही हैं। शव 6 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है।
