बदायूं: सिपाही की राइफल छीनने का प्रयास, पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा बदमाश
शुक्रवार रात अलापुर क्षेत्र में गांव उघैनी मार्ग पर गश्त कर रही थी पुलिस
बदायूं, अमृत विचार। गश्त के दौरान अलापुर पुलिस ने एक युवक को रोककर तलाशी ली। उसके पास से रुपये, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल की और दो बाइकें छिपाने के बारे बताया। पुलिस उसके बताए स्थान पर पहुंची तो उसने सिपाही की राइफल छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
थाना अलापुर पुलिस शुक्रवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव उघैनी जाने वाले मार्ग पर एक युवक को पकड़ा। जिसने अपना नाम अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड 12 निवासी आरिफ पुत्र सद्दाम बताया। जिसके पास से दस हजार रुपये, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उससे बरामद किए गए रुपये उसने अपने साथी फजर अली के साथ 3 जून को गांव मई बूचन के एक घर से चोरी किए थे। कहा कि वह दोनों मिलकर बाइकें भी चुराते हैं। उनकी चोरी की गई दो बाइकें कस्बा ककराला में अलापुर मार्ग स्थित मजार के पास झाड़ी में छिपा दी हैं।
पुलिस उसे लेकर मौके पर गई। जहां आरिफ ने सिपाही सोबित कुमार की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। जिसमें सोबित कुमार घायल हो गए। ककराला चौकी प्रभारी ने चेतावनी देते हुए फायर किया। गोली आरिफ के दाहिने पैर में लगी। वह घायल हो गया। पुलिस न उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के खिलाफ पहले से आयुध अधिनियम, चोरी, एनडीपीएस एक्ट आदि मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबिल बलराम सिंह, कांस्टेबिल सुमित पुंडीर, सोबित कुमार व अजीत कुमार रहे।
पुलिस पर फायर करने वाला गिरफ्तार
उसहैत पुलिस शुक्रवार रात गांव किशनी खेड़ा चौराहा स्थित बांध पर संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग कर रहे थे। गांव बीहट की ओर से एक युवक बाइक से आता नजर आया। पुलिस ने उसपर टॉर्च की रोशनी डालकर रुकने का इशारा किया। युवक ने बाइक गांव अटैना के जंगल की ओर मोड़ दी। बांध से तकरीबन 50 मीटर दूर जाकर वह रेत में फिसलकर गिर गया। जिसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। युवक के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम उसहैत क्षेत्र के गांव हरेंडी निवासी कदीर पुत्र शकील बताया। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट, लूट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, मारपीट, धमकाने आदि के मामले दर्ज हैं।
