सोसाइटी की अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, मानसिक उत्पीड़न का आरोप
बाराबंकी: अमृत विचार। लखनऊ मार्ग स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला अधिवक्ता ने कुछ सोसाइटी निवासियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आरोप है कि सोसाइटी के आवारा कुत्तों को भोजन कराने पर कुछ लोगों द्वारा लगातार आपत्ति की जा रही है। इनके उत्पीड़न से वह मानसिक असंतुलन का शिकार होती जा रही हैं। तहरीर में कहा गया है कि इस कार्य को लेकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोग मिलकर उन्हें धमका रहे हैं।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि सोसाइटी का ही एक युवक रिशभ सिंह, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें गंदी-भद्दी गालियां और अश्लील इशारे करता है। वह खुद को “मन्नत का डॉन” बताता है और खुलेआम धमकी देता है। शिकायत में अधिवक्ता ने रिशभ सिंह के साथ-साथ शेख अरबोद्दीन और कुलसुम खान पर भी इस उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अकेली रहती हैं और इन लोगों की धमकियों से उनकी जान को खतरा है।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कुछ मुस्लिम महिलाएं उन्हें बुलाकर धमकाती हैं और साजिश के तहत उनके खिलाफ घटना करवाने की आशंका जताई है। कहा कि वह कई दिनों से भय और तनाव में हैं, उनका मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है। वहीं, सोसाइटी में कोई भी व्यक्ति डर के कारण उनका साथ नहीं दे रहा है। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े : मार्ग पर भरा नालियों का गंदा पानी-स्थिति गंभीर, EO ने समस्या समाधान का दिया आश्वासन
