मार्ग पर भरा नालियों का गंदा पानी-स्थिति गंभीर, EO ने समस्या समाधान का दिया आश्वासन
बाराबंकी: अमृत विचार। देवा कस्बा में कचहेरान-2 मोहल्ले में लालादास मंदिर के पीछे स्थित मार्ग पर नालियों का पानी भर गया है। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंद्र कुमार और राकेश कुमार के घरों के सामने जलभराव की स्थिति है। गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। इससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। गंदगी से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है।
लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है। उत्तर प्रदेश सरकार संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। मगर मोहल्ले की यह स्थिति सरकार के प्रयासों के विपरीत है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से बचाव के लिए प्रयासरत हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से गंदे पानी की निकासी की मांग की है। देवा की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने तत्काल जल निकासी बहाल कराने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े : जिले में 14 एग्रीजंक्शन स्थापित कराये जाने का लक्ष्य, 20 जुलाई ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
