जिले में 14 एग्रीजंक्शन स्थापित कराये जाने का लक्ष्य, 20 जुलाई ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
बाराबंकी, अमृत विचार। जिले में वर्ष 2025-26 के लिए 14 एग्रीजंक्शन स्थापित किए जाएंगे। उप कृषि निदेशक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय समिति ने विकास खंड बंकी को छोड़कर सभी विकास खंडों में एक-एक एग्रीजंक्शन स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
पात्रता में कृषि स्नातक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक या संबंधित विषयों में स्नातक शामिल हैं। ये विषय उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा और मुर्गी पालन हैं। डिग्री आईसीएआर या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर अनुभवी डिप्लोमाधारी या कृषि विषय में इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। चयन में समान योग्यता वाले उम्मीदवारों में बड़ी आयु वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु की गणना 27 मई 2025 के आधार पर की जाएगी।
ये भी पढ़े : बाराबंकी: नकली जैविक खाद बनाने के आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज, घर में चला रखा था अवैध कारोबार
